
तरवॉ आज़मगढ़ । तरवॉ थाने क्षेत्र की युवती ने छेड़कानी करने व जान से मार देने की धमकी देने वाले युवक के ख़िलाफ़ एसपी आज़मगढ़ से प्राथना पत्र देकर शिकायत की है जानकारी अनुसार बीते 15 दिसम्बर को जब युवती बाज़ार से गाँव को आ रही थी तो रास्ते में युवक ने युवती अश्लील बातें कर छेड़छाड़ करने लगा विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए कपड़े फाड़ने लगा किसी तरह युवती ने जान बचाकर कर घर पहुँच घटना की जानकारी परिजनो को दी परिजनो ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी तत्काल पहुँची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया अब उसके घर वालों ने युवती को जान माल की धमकी दे रहे है युवती ने आप बीती एसपी आज़मगढ़ को बता कारवाई करने की माँग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					