लालगंज आजमगढ़ । सोमवार को लालगंज मे उप जिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलायी गयी कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय लालगंज, प्राथमिक विद्यालय कैथीशंकरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोफीपुर, जीजीआईसी लालगंज, श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय महा विद्यालय लालगंज की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं ने आकर्षक रंगोली भी बनाई। सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अच्छा कार्य करने के लिए बीएलओ लक्ष्मीना, अनीता, रिंकी, गीता, सुनीता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं