मेहनाज़पुर आज़मगढ़ । जनवादी पार्टी सोसलिस्ट ने मंगलवार को कलक्ट्रेट रिक्शा स्टैंड पर मेहनाजपुर थाने की पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान मऊ परासिन गांव में रंजित चौहान की मौत को हत्या बताते हुए पुलिस पर आत्महत्या की कहानी गढ़ने का आरोप लगाया। मंडल अध्यक्ष दीनानाथ चौहान ने आरोप लगाया कि रंजित चौहान की हत्या को पुलिस आत्महत्या में परिवर्तित कर हत्यारों के दबाव में लीपापोती कर रही है। यदि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया,तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रदेश सचिव राजकुमार चौहान ने कहा कि पीड़ित परिवार को यदि न्याय नहीं मिला तो जनवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जिले को जाम करने को मजबूर होंगे। जिला अध्यक्ष विनोद चौहान ने कहा कि पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी है। धरने में दीनदयाल चौहान, सीता राम चौहान, फूलचंद चौहान, मुसाफिर चौहान, चंद्रभान चौहान, विनोद चौहान, धमेंद्र चौहान, भगवानी देवी, सरस्वती देवी, टिल्लू चौहान आदि ने भाग लिया। अध्यक्षता रामफेर चौहान ने की और संचालन दीनदयाल चौहान ने किया।