लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलट फेर करते हुए कैथीशंकरपुर से अधिकृत प्रत्याशी सुनील कुमार सरोज को हटाकर पूर्व सांसद दरोग़ा प्रसाद सरोज के पौत्र अभिषेक सरोज को पार्टी द्वारा अधिकृत कर दिया है आप को बता दे की शनिवार को समाजवादी पार्टी ने ज़िले की 47 उम्मीदवारों की घोषणा कर लिस्ट जारी की थी
जिसमें कैथीशंकरपुर से पूर्व सांसद के पौत्र को अधिकृत नही किए जाने से चर्चाओं का बाज़ार जहाँ गर्म होने लगा तो वही निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव और महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने देर रात दूसरी लिस्ट जारी कर बताया कि उक्त घोषित सीट पर समाजवादी पार्टी के समर्थित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार अब पूर्व सांसद दरोग़ा सरोज के पौत्र होगे जिन्हें पार्टी ने अधिकृत किया है ।