लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में त्रिवेणी राय हड्डी हॉस्पिटल पहुँचकर पूर्व विधायक बेचई सरोज ने अभिषेक राय को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया आप को बता दे की कुछ महीने पूर्व ही पूर्व विधायक बेचई सरोज के नेतृत्व में अभिषेक राय ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था अभिषेक राय बरदह क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी व पूर्व कांग्रेसी नेता विकास पुरुष स्व त्रिवेणी राय के पौत्र है उनके इस पद के मिले जाने के बाद उन्होंने कहा की पार्टी द्वारा मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है मय पार्टी को लालगंज ही नहीं पूरे जिले में मजबूत करने का काम करूँगा साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा फिर से सरकार बनाएगी इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज के साथ , सहीम अहमद , अरमान खान , तनवीर अहमद , फ़ैशल खान , जेपी यादव , नुरेआलम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं