लालगंज आज़मगढ़ । तरवाँ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर व भागीरथपुर में पोस्टर बैनर के माध्यम से मिशन शक्ति योजना के तृतीय चरण के अन्तर्गत महिला जागरुकता के सम्बंध में जानकारी प्रदान करके महिला पुलिसकर्मीयों द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया।आप को बता दे कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व छात्राओं को उनके अधिकार की जानकारी देकर व किसी समस्या पत्र महिला हेल्प डेस्क या डायल 1090 पर सम्पर्क करने के लिए कहकर जागरूक किया गया ताकि महिलाएं व छात्राएं अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न पर चुप न बैठें और खुलकर इसका विरोध कर सकें।