लालगंज आज़मगढ़ । रानीपुर रजमो गाँव में कोटेदार हीरालाल सेठ के निधन के पश्चात राशन की दुकान रिक्त हो गई थी जिसको लेकर आज ग्राम वासियों एवं प्रधान पति मानसिंह व अधिकारियों की मौजूदगी में एक खुली बैठक का आयोजन मां अगवानी के मंदिर प्रांगण किया गया बैठक में शासनादेश के नियमों को जानकारी अधिकारियों के द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को दी गई साथ ही स्वयं सहायता समूहों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया अधिकारियों द्वारा बताया गया की जिस वर्ग के ग्राम प्रधान है उसी श्रेणी के स्वयं सहायता समूह को कोटा देने का प्रावधान है रानीपुर रजमो में सभी वर्गों को मिलाकर कुल 40 स्वयं सहायता समूह कार्यरत है
जिसमें 11 स्वयं सहायता समूह जो ग्राम प्रधान के वर्ग के थे वो उपस्थित रहे जिसमें राशन की दुकान की दावेदारी के लिए आकाश, गगन , यीशु , लक्ष्मी नारायण, जागृति , धरती, शारदा , पूजा , दुर्गा , काली, सरस्वती, ने कोटे के आवंटन की दावेदारी की अधिकारियों ने बताया कि जिन सहायता समूह का लेनदेन अच्छा रहेगा खाते में 50000 जमा रहेगा साथ ही हाई स्कूल पास रहेगा उसी को सभी की सहमति से आवंटन किया जाएगा किसी तरह की कमी पाए जाने पर आवेदन रद्द भी किया जा सकता है इस मौके पर ग्राम प्रधान पति मानसिंह, के साथ ग्राम पंचायत सचिव दयाराम पटेल ,एडीओ महेंद्र प्रसाद, बीएमएम राजधारी, अवनीत सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे