लालगंज आज़मगढ़ । आज छठ का महा पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है जिसको लेकर पोखरों पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने डूबते सूरज को अर्ध्य देकर संतान के लिए मंगल कामना की क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर हर जगह भीड़ देखी गई इसी क्रम में छठ पूजा के पर्व को लेकर चेवार सारंगपुर गांव के महिमा डीह के सामने स्थित पोखरे पर महिलाओं ने सूर्य भगवान को अस्त होते समय अपने पूरे निष्ठा के साथ पूजा की तथा कल सुबह उगते सूरज को अर्ध्य देकर पूजा संपन्न करेंगी कर मंगल कामना करेगी आप को बता दे की पर्व में व्रती महिलाएं द्वारा अपने परिवार बच्चों के सुखी जीवन वह सुख समृद्धि की कामना की करती है साथ ही छठ पूजा को लेकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा पोखरों के आस पास साफ़ सफ़ाई व सजावट पहले से ही कर दी गई थी ताकि पर्व में महिलाओं को किसी प्रकार का कोई परेशानी ना होने पाए ।
