दीदारगंज आजमगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर में देर शाम भोजन बनाते समय मड़ई में आग लग गई । जिसमें गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया । आनन फ़ानन में गांव वालों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया जानकारी अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी रंगीला पुत्र जोखू राम की पत्नी वंदना देवी अपनी मड़ई में भोजन बना रही थी की अचानक छप्पर में आग लग गई आनन फ़ानन में स्वजन बाहर निकल कर किसी प्रकार अपनी जान बचायी तो वही इस आग में मड़ई में रखा समान, कपड़ा, चारपाई समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया आग की खबर लगते ही मौक़े पर पहुँचे स्थानीय लोगों की मदद से किसी प्रकार आग पर क़ाबू पाया गया
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं