लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकास खंड क्षेत्र के जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर में आज सोमवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के समन्वयक नरेंद्र तिवारी ने डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। शिक्षक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि ख्याति प्राप्त शिक्षाविद् भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित देश के प्रथम उप राष्ट्रपति तथा भारत के दूसरे राष्ट्रपति का जन्म 5 सितम्बर 1888 को एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। अपने परिश्रम तथा लगन से वह दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में देश- विदेश में शिक्षा तथा भारतीय संस्कृति का प्रचार- प्रसार किये। उनकी सादगी एवं सरलता के कारण छात्र उनसे बहुत प्रभावित रहते थे। एक बार छात्रों ने उनका जन्म – दिन मनाने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा कि यदि मेरा जन्म दिन मनाना ही है तो उसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाये और तभी से उनका जन्म- दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस अवसर पर साधना शर्मा, सुनीता यादव, अनूप मिश्रा, रामचन्द्र तिवारी, प्रीती सिंह, रमेश यादव, सुमन त्रिपाठी, रागिनी सिंह, संध्या, ताहिर खान, मान बहादुर, प्रशांत, हरिश्चन्द्र, ईश्वर चौरसिया, सोनिया तथा अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2022/09/BE0D3EB5-6F1F-43B4-8753-A45B93424677-660x330.jpeg)