लालगंज (आजमगढ़)।तरफकाजी गांव में निधि सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के सचिव सुजीत अस्थाना ने घर के छोटे बच्चों के साथ मिलकर बनाया बीज बम। सुजीत अस्थाना की बड़ी योजना है कि वह अपने गांव को एक गार्डन और आदर्श गांव बनाएं। उन्होंने आज अपने घर के छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलकर मिट्टी खाद पाकड़, पीपल, बरगद व गूलर के बीजों को मिलाकर एक बम तैयार किया है जो प्रकृति के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि यह मानव सभ्यता और प्रकृति को बचाने के लिए बनाया गया है उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह सब लोग बम बनाएं तथा अपने आस पास की खाली पड़ी जमीन में फेकें। इसे वह अपने गांव की खाली पड़ी जमीनों में फेकेंगे और जैसे ही यह बम बारिश के पानी के संपर्क में आएगा अंकुरित होगा और बिना खर्च के उनका गांव हरा भरा हो जाएगा। पाकड़, गूलर, पीपल, बरगद को लगाने के पीछे सुजीत अस्थाना की एक विशेष मंशा है उनका कहना है कि इनकी फली चिड़ियों का पसंदीदा भोजन होने की वजह से पक्षियों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी होगी। बीज बम बनाने में उनके विशेष सहयोगी प्रियांशु अस्थाना, हर्ष अस्थाना, हर्षिता अस्थाना, सगुन अस्थाना, शुभी अस्थाना, अर्यांश अस्थाना, धैर्य अस्थाना रहे।