लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर बाजार स्थित हाइडिल तिराहे के पास चार गुमटियों को तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान गायब कर दिया। सुबह सभी दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने आए, तो गुमटी की हालत देख अवाक रह गए। दक्षिण का पूरा निवासी दयापाल उर्फ रमाशंकर पाल की पान की गुमटी का पीछे से पटरा तोड़कर 500 रूपया नकदी, 450 गुटखा, चोर उठा ले गए। ग्राम बरवां के प्रमोद यादव के अंडे की दुकान से 300 नकदी और 60 अंडा, बनवारी धोबी की गुमटी तोड़कर 200 नकदी चोर उठा ले गए। गनीपुर डगरहा के सेचन की पान की गुमटी तोड़ने का प्रयास किये, लेकिन सफलता नहीं मिली। दुकानदारों ने बताया की चौथी बार इस तरह की घटना हुई है। घटना के बाबत सभी ने थाने में तहरीर दी है। थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोतीलाल पटेल ने घटना के राजफाश का आश्वासन दिया है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं