लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने कटघर लालगंज समेत कई जगह को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया जिस से 100 मीटर के अंदर की दोनो साइड की सारी शॉप बंद की गई है जिसको लेके कटघर लालगंज के शॉप मालिकों ने उपजिलाधिकारी लालगंज को पत्र लिख गुहार लगाई है की नए नियम के अनुसार कंटेनमेंट जोन व सील किए हुए इलाक़े के सामने की दुकाने खोलने की इजाज़त दी जाय ताकि उनकी रोज़ी रोटी चल सके ये पत्र शॉप मालिक महेश सोनकर इरशाद अहमद फ़ैयाज़ अहमद कलीम अहमद परवेज़ आलम आदि लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी लालगंज को दिया गया है ।