लालगंज आज़मगढ़ । डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में 50 लाख से अधिक की लागत के अन्य निर्माण कार्य (सड़कों को छोड़कर) और नई सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा की गई। कार्यदायी संस्था आवास विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी आरएनएसएस आजमगढ़-1 के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि परियोजनाओं को तय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। प्रगति रिपोर्ट माइल्ड स्टोन के अनुसार उपलब्ध कराएं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के लालगंज 100 शैय्या चिकित्सालय के निर्माण के साथ राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव का निर्माण कार्य का मुद्दा भी शामिल रहा। अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर डीएम आज़मगढ़ ने विभाग को फटकार भी लगाई। इस मौक़े पर सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला सहित विभाग के आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					