लालगंज आज़मगढ़ ।शनिवार वादी राज्य द्वारा SSI श्री चन्द्रशेखर यादव मय पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण थे की मुखविर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति 20 लीटर कच्ची नाजायज शराब लेकर CHC अस्पताल से पीछे नहर पुलिया के पास खडा है बेचने हेतु कही ले जाने के फिराक में है | मुखविर की सूचना पर साथी हमराहीयो को अवगत कराते हुए मय पुलिसकर्मी व मुखविर खास को लेकर नहर पुलिया (बरवा मोड) के पास पहुंचें कि एक व्यक्ति हाथ में पिपिया लिए दिखाई दिया कि मुखविर खास ने इशारे से बताये जाने पर पुलिस वाले तेजी से नहर पुलिया पर पहुंचने पर वह व्यक्ति हम पुलिस वालो देखकर भागने लगा कि पुलिस वाले की मदद से घेर कर पकड लिया गया पकडे गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम जितेन्द्र राम पुत्र विश्रांम राम उम्र करीब 27 वर्ष निवासी छपरा थाना बहरियाबाद गाजीपुर बताया | अभियुक्त की तलाशी में 20 लीटर की पिपिया में कच्ची शराब बरामद किया गया अभियुक्त पर आवश्यक कर माननिय न्यायलय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में थाना मेहनाज़पुर के एसएसआई श्री चन्द्रशेखर यादव सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …