लालगंज आजमगढ़ | चिउटहरा मिनी स्टेडियम में गुरुवार को तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का कामरेड हामिद अली एडवोकेट, लहुआं से महा प्रधान पद प्रत्याशी नित्यानंद सिंह नितालू, पूर्व प्रधान सलेमपुर पंकज सिंह ऐडवोकेट ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर हामिद अली एडवोकेट ने कहा फुटबॉल के इस आयोजन पर वह आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि इस सुदूर क्षेत्र में भी उन्होंने इतने अच्छे टूर्नामेंट का आयोजन किया। उन्होंने कहा खेल से आपसी रिश्तो में मजबूती आती है। नित्यानंद सिंह उर्फ नितालू ने कहा ऐसे छोटे आयोजनों से ही खिलाड़ियों की पहचान बनती है और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच पाते हैं वह चाहते हैं कि बच्चे खूब खेलें और आगे बढ़े ताकि क्षेत्र के साथ राष्ट्र का भी नाम रोशन हो। एडवोकेट पंकज सिंह ने कहा खेल से लोगों का मन इसलिए विचलित होता चला जा रहा है कि यहां भी जात बिरादरी की भावनाएं विकसित हो रही हैं जो कहीं से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व केवल यह देखा जाता था कि हमारे क्षेत्र का खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। जबकि आज जात बिरादरी के नाम पर खाइयां खुदती चली जा रही हैं। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने एक अच्छे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करके खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया।
उद्घाटन मैच जीवन उजाला स्पोर्टिंग क्लब चिटहरा तथा महादेव स्पोर्टिंग क्लब बेइली के मध्य खेला गया जिसमें जीवन उजाला स्पोर्टिंग क्लब चिउटहरा की टीम ने बेईली की टीम को 5- 0 से पराजित करके उद्घाटन मैच जीत लिया। इस अवसर पर डॉ राजेश यादव, संजय यादव, सुनील प्रजापति, राजेश मौर्य, विनय सिंह पिंटू, देवेंद्र प्रताप सिंह सन्नू, छन्नूलाल विश्वकर्मा, बाला यादव, ग्राम प्रधान छोटे लाल यादव, सुभाष चंद्र प्रधान, रमाकांत यादव प्रधान आदि समेत भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। आयोजकों ने बताया कि ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में विजेता तथा उप विजेता टीमों को ट्राफी के साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है जिसमें बेइली, लहुआं, केराकत, मिर्जापुर, डहरा, खरका, श्वेतापुर, खरिहानी, बनगांव, नाथपुर, सुल्तानीपुर, रामपुर व मेहनगर की टीमें प्रमुख रूप से शामिल हैं।