लालगंज आज़मगढ़ । भीरा बाजार में मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे के क़रीब जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ तेज रफ्तार से टीवीएस बाइक सवार जा रहा था कि जैसे ही भीरा बाजार में पहुंचा कि सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे बाइक सवार गम्भीररूप से घायल हो गया तथा वह मौके पर बेहोश हो गया। जबकि साथ में रहा 2 साल के एक बच्चा इस हादसे में बाल बाल बच गया जिसे खरोच तक नहीं आई आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों की मदद से 108 नंबर एंबुलेंस से घायल को बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफ़र कर दिया गया है वही समाचार लिखे जाने तक घायल युवक को होश नहीं आया था जिससे नाम पता ज्ञात नहीं हो पाया।
