लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकास खंड प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर जल योजना अंतर्गत कार्मिक कुशल मानव संसाधन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर के माध्यम से राज मिस्त्री प्रत्येक ग्राम सभा से 3 व्यक्ति प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेने को उपस्थित हुए। विकासखंड के 92 ग्राम सभाओं के प्रत्येक ग्राम सभा के तीन-तीन राजमिस्त्री 23 नवंबर तथा 24 नवंबर को प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता करेंगे। प्रशिक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को शुद्ध जल पीने के लिए पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। उसके लिए तकनीकी टीम ग्राम स्तर पर तैयार की जा रही है। 12 दिन प्रशिक्षण चलना है। प्रथम 2 दिन राजमिस्त्री के प्रशिक्षण के लिए आरक्षित है। उसमें विकासखंड के समस्त ग्रामों के 3 राज मिस्त्री प्रशिक्षित होंगे। जो भी ग्रामीण स्तर पर शौचालय तथा अन्य काम जैसे पंचायत भवन हो या सरकार के धन से जो भी निर्माण कार्य ग्रामपंचायत स्तर पर होंगे उसमें प्रशिक्षित राजमिस्त्री को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार का मिशन जल जीवन मिशन को सफल करना ही हम लोगों का मुख्य लक्ष्य है। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग आजमगढ़ के अमित कुमार प्रशिक्षण में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा सरकार का जो लक्ष्य है उस लक्ष्य को पूरा करना हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है। प्रशिक्षण लेने के उपरांत सभी प्रशिक्षण लेने वालों को नाश्ता कराया गया तथा उनको जल जीवन मिशन की एक एक बैग, टी-शर्ट और संबंधित सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
Home / BREAKING NEWS / हर घर जल योजना के अंतर्गत कार्मिक, कुशल, मानव संसाधन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लालगंज में हुआ आयोजित ।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …