नई दिल्ली: भारत में कोरोना मामलों की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. दुनिया में अब हर दिन सबसे ज्यादा मामले भारत में आ रहे हैं और कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही है. इस मामले में अमेरिका और ब्राजील भी अब पीछे है. बीतें दिन 52,050 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, 803 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 48,622 और 17,988 मामले आए. वहीं क्रमश: 568 और 572 मौतें हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 18 लाख 55 हजार 745 हो गई है. इनमें पांच लाख 86 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 12 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक 38 हजार 938 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. पिछले सात दिनों में 5500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वही पिछले 24 घंटे में 52 हज़ार नए केस आए है ।