लालगंज आजमगढ़ । वरिष्ठ अधिवक्ता लालजी सिंह के आकस्मिक निधन से शोकाकुल अधिवक्ताओं ने समर बहादुर सिंह कि अध्यक्षता मे शोक सभा कर स्वयं को न्यायिक कार्य से विरत रखा। सोमवार को तहसील खुलते ही वरिष्ठ अधिवक्ता लालजी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनते ही अधिवक्ता, स्टाम्प विक्रेता, दस्तावेज लेखक, क्षेत्रीय नेता, व्यापारी, पत्रकार सभी हतप्रभ रह गए। वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे शोकसभा आयोजित की गयी। शोक सभा मे लोगो की आंखे भर गयीं।
शोक सभा मे अशोक कुमार अस्थाना, आत्मा राम, रामसेवक यादव, लालजीत यादव, ओमप्रकाश वर्मा, इन्द्र भानु चौबे, राजनाथ यादव, संतोष कुमार सिंह, पंचम चौहान, प्रसिद्ध नरायन सिंह, हरि यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विनय शंकर राय, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, विजय तिवारी, सुरेंद्र कुमार सिंह, कैलाश सिंह, रामस्वारथ, हामिद अली सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे। पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम, समाजवादी नेता एवं व्यापारी अरुण राय, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के लालगंज तहसील अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री मैकश आजमी, मानिक चंद गुप्ता, मकसूद अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत शुक्ला उनकी मृत्यु के बाद गहरा शोक व्यक्त किया।